केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट का दिल दहला देने वाला वीडियो, 6 मजदूरों की मौत के बाद सामने आया खौफनाक मंजर - bharuch company workers killed
अहमदाबाद। गुजरात के भरूच में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई. आज इस ब्लास्ट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पुलिस अधीक्षक लीना पटेल ने बताया कि घटना अहमदाबाद से 235 किमी दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में हुई. छह मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जो सॉल्वेंट डिस्टिलेशन प्रक्रिया के दौरान अचानक उड़ गया. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक चला. इस दौरान 6 मजदूरों के शव निकाले गए. घटना में कोई और घायल नहीं हुआ हुआ है. विस्फोट की खबर मिलते ही जीपीसीबी, पुलिस विभाग, गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच कर रही हैं. (shocking gujrat blast video) (Gujrat chemical factory blast)