लकड़ी गोदाम में लगी भयावह आग, लाखों का फर्नीचर जलकर स्वाहा, देखें VIDEO
खंडवा। इंदौर बायपास मार्ग पर लकड़ी के गोदाम में रात 9 बजे अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने आसपास के तीन गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी बुझाने के लिए आगे नहीं आया. घटना की जानकारी लगने पर पदम नगर थाना प्रभारी राजीव पाटिल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम से पहुंची फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने में जुट गई. तेज लपटों की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका.(fire in khandwa)