मरीजों को नहीं मिल रहे स्ट्रेचर, बंद पड़ी है लिफ्ट, वीडियो में देखें मरीज को कैसे कंधे पर ले जा रहे परिजन ? - District hospital lift closed
उज्जैन। संभाग के सबसे बड़े जिला चिकत्सालय कहे जाने वाले अस्पताल की व्यवस्थाओं के लाख दावे किये जाते हैं, लेकिन बात जब मरीजों की जान पर आती है तो दावों की जमीनी हकीकत सामने आ जाती है. अस्पताल में मरीज परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उपचार के लिए पहुंचे मरीज लिफ्ट बंद होने के चलते बैठ बैठकर सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दिये. वहीं दूसरी तरफ स्ट्रेचर व वार्ड ब्वॉय की मदद तक नसीब नहीं हुई. परिजन खुद मरीज को कंधे पर उठाकर वार्ड में ले जाते दिखे. इस मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि लिफ्ट के लिए यूडीए द्वारा टेंडर जारी हो गया है जल्द ही लगवा दी जाएगी. (Ujjain District hospital is not getting stretcher)