Sehore News: सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में हादसे को दावत देता ब्रिज, NH रोड पर जगह जगह निकल रहे सरिया - सिहोर न्यूज
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नेशनल हाइवे पर ब्रिज की हालत जर्जर हो गई है. रोड से सरिया निकल कर बहार आ गया है. जिससे राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और बड़ी दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है. खास बात यह है कि कुछ दिनों में नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं. ऐसे में बुधनी से महज 25 किलोमीटर की दूर पर विजयाशन धाम सलकनपुर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओँ को भी यहां से गुजरना होगा. यही हालात रहे तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. (CM Shivraj Singh Chouhan) (CM assembly constituency) (Sehore news) (Budhni bad condition bridge)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST