CM Shivraj Sadhna Karva Chauth: चांद को अर्घ्य देकर खोला सीएम शिवराज ने पत्नी साधना का करवाचौथ का व्रत, कथा भी पढ़कर सुनाई - करवाचौथ 2023
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 1, 2023, 10:59 PM IST
देशभर में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाने वाला व्रत करवाचौथ धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में एमपी के सियासी गलियारे से भी पति-पत्नी के पावन त्योहार की पवित्र तस्वीर सामने आई है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने भी व्रत रखा. सीएम हाउस पर सीएम ने पत्नी के साथ करवाचौथ की पूजा की. उन्हें कथा भी पढ़कर सुनाई. इसके साथ ही चांद निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की और परंपरा के चहत छलनी से चंद्रमा और पति शिवराज सिंह चौहान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. देखें...