मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

प्रथम नवरात्र पर मां शारदा की LIVE आरती देखें, अनोखा है इस शक्तिपीठ का इतिहास, जानें - मैहर मेले में सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Apr 2, 2022, 8:57 AM IST

सतना। चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो गई हैं. पवित्र नगरी मैहर में मां शारदा देवी के मंदिर में भव्य आरती हुई. प्रशासन ने यहां चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. मैहर में लगने वाले मेले को 7 जोन में बांटा गया है. इसके अलावा 11 सौ पुलिस जवानों को तैनात किया. सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से मेले की निगरानी की जा रही है. मां शारदा का भव्य मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे. तब उनका हार यहां गिर गया था. हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ, जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया. यह मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा है. माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है, जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. श्रद्धालु यहां मनोकामनाएं लेकर आते हैं.(Chaitra Navratri 2022) (Aarti of maa Sharda Devi in Satna)

ABOUT THE AUTHOR

...view details