गौर कीजिए 'सरकार', आपके राज में भाजपा नेताओं से पिट रही हैं बहू-बेटियां, देखें वीडियो - BJP Backward Rural Minister Mukesh Sahu
जबलपुर। महिलाओं की इज्जत का दम भरने वाली भाजपा के नेता की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, यह तस्वीर बता रही है कि पार्टी के नेताओं की करनी और कथनी में कितना अंतर है. जबलपुर के मंझोली में भाजपा (पिछड़ा ग्रामीण) के मंत्री मुकेश साहू साथियों के साथ अपने छोटे भाई के घर में घुसकर न सिर्फ उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं, बल्कि दुकान में रखे ढाई लाख रुपए और दस्तावेज तक लेकर तोड़-फोड़ कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जब पीड़ितों ने मंझोली थाने में शिकायत की तो पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर काउंटर केस दर्ज कर लिया. महिला ने आरोप लगाया है मुकेश साहू को बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए पुलिस कार्रवाई से बच रही है. आप भी देखिये मारपीट का वीडियो...(BJP leader's hooliganism in Jabalpur) (BJP leader beat up brothers wife in Jabalpur) (BJP Backward Rural Minister Mukesh Sahu)