दर्दनाक हादसा: भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर की रैली में शामिल युवक गाय से टकराकर सड़क पर गिरा, कुचलते हुए निकल गई कार - chandrashekhar rally road accident sagar
सागर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण (Bhim Army chief Chandrashekhar ravan) से स्वागत में निकली वाहन रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया. चंद्रशेखर रावण रविवार को सागर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उनके स्वागत के लिए भोपाल मार्ग पर विशाल वाहन रैली निकाली जा रही थी. वाहन रैली (Bhim army supremo chandrashekhar) में शामिल एक युवक गाय से टकरा गया. गाय से टकराते ही उसकी मोटरसाइकिल गोते खाते हुए सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही फोर व्हीलर उसके ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. रैली में शामिल लोग वीडियो बना रहे थे और यह घटना मोबाइल में कैद हो गई है. मृतक की पहचान शैलेंद्र अहिरवार (Shailendra Ahirwar) के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Road accident in sagar rally).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST