आसमान को चीरता हुआ आग का गोला खरगोन में पेड़ पर गिरा, देखिए वीडियो - mp hindi in news
खरगोन/बड़वानी। मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में भी शनिवार की रात खगोलीय घटना सामने आई. आसमान में चमकती रोशनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खरगोन और बड़वानी जिले में पुच्छल तारे जैसी कोई चीज आकाश में चलती दिखी. जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे, कोई इसे पुच्छल तारा, तो कोई उल्कापिंड तो कई लोगों ने रॉकेट बताया. वहीं खरगोन जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम दसनावल में वह आग का गोला खेत में पेड़ पर जा गिरा, उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं, जिसे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. देखिए वीडियो(Astronomical incident in Nimar region) (Fireball fell on tree in Khargone)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST