VIDEO: धूमधाम से मनाया जा रहा भगोरिया पर्व, ढोल मांदल की थाप पर जमकर नाचे ग्रामीण
देवास। इन दिनों आदिवासी क्षेत्रो में भगोरिया पर्व की धूम है. होली के एक सप्ताह पहले मनाये जाने वाले साप्ताहिक हाट को आदिवासी जन भगोरिया पर्व के रूप में मनाते हैं. सोमवार को कुसमानिया के साप्ताहिक हाट भगोरिया पर्व के रूप में मनाया गया. आदिवासी बारेला समाज के लोग अपनी पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज-धजकर कुसमानिया के हाट में पहुंचे, जो कि राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र है. 50-60 किलो वजन के कई ढोल लेकर अलग अलग टोली में आदिवासी समाजन पहुंचे, जहां ढोल मांदल की थाप पर खूब नृत्य किया गया. (Bhagoria festival celebrated in Dewas) (Dewas tribal society dance on drum beat)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST