रिटायरमेंट पर BEO की अनोखी विदाईः दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर स्वागत, साथियों ने बाराती बन किया डांस - mp latest news
मुरैना। कैलारस तहसील में पदस्थ BEO का विदाई समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है. सूजरमा हायर सेकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने बीईओ जालिम सिंह धाकड़ को दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ाया और उसके बाद जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान अधिकारी और शिक्षकों ने जमकर डांस किया. विदाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. ( BEO unique farewell on retirement) (BEO farewell video viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST