पानी में मिला सिर कटा शव, मौके पर पहुंचे SP ने हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका जताई - Body found in Omkareshwar dam of Khandwa
खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के बैक वाटर में एक युवक का तीन हिस्सों में कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. ओंकारेश्वर बांध के बैक वाटर में सत्तापुर गांव के पास पहले तो एक कटा हुआ सिर तैरता नजर आया, बाद में उसका धड़ भी वहीं पर मिला. शव के दोनों पैर भी कटे हुए थे. सूचना मिलते ही नर्मदा नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार किसी ने हत्या कर शव को बैक वाटर में फेंकने की कोशिश की है. इस सनसनीखेज हत्या के बाद खंडवा एसपी विवेक सिंह भी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. (beheaded dead body found in Khandwa) (dead body found in Khandwa)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST