होली पर स्किन का किस तरह रखें ख्याल, जानिए एक्सपर्ट से टिप्स - होली पर स्किन का किस तरह रखें खयाल
भोपाल। होली के रंगों का कई बार त्वचा पर खराब असर होता है, खासकर चेहरे की त्वचा पर जोकि काफी नाजुक होती है. ऐसे में किस तरह से अपनी त्वचा का ध्यान रखते हुए होली का त्यौहार मनाया जा सकता है जानें टिप्स. स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रेरणा शर्मा के अनुसार यह आवश्यक है कि हम त्वचा की जलन का ख्याल रखें. होली खेलने जाने के पहले कुछ बर्फ के टुकड़े लें और उन्हें एक साफ सूती कपड़े में लपेटें, 10 से 15 मिनट के लिए उन्हें अपने चेहरे पर रगड़ें. इससे त्वचा में रासायनिक रंगों का प्रवेश नहीं होगा. अपनी त्वचा और बालों पर अरंडी, नारियल और बादाम के तेल को मिला कर लगाएं. घर से बाहर निकलने से पहले वाटरप्रूफ सनस्क्रीन अवश्य लगाएं. अपने नाखूनों पर नेल पेंट का एक मोटा कोट लगाएं और अपने क्यूटिकल्स को बचाने के लिए उन्हें नेल ऑयल से सील करें. अपने होंठ सुरक्षित रखने के लिए पेट्रोलियम जेली या वैसलीन की एक मोटी परत लगाना नहीं भूलना चाहिए. आंखों में गुलाल जाने पर तुरंत ही ठंडे पानी के छींटे देकर साफ करें. अपने साथ एक सूती रुमाल का कपड़ा भी रखें, जिससे आंखों को साफ किया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST