जमीन नामांतरण के लिए बाबू ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगहाथ पकड़ा
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बरही तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू उमेश निगम को पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. उमेश ने बरही निवासी दिलराज अग्रवाल से जमीन का नामांतरण रोकने के एवज में डेढ़ लाख रूपयों की मांग की थी. जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की. योजना के अनुसार पहली किस्त लेकर फरियादी उमेश निगम के पास पैसे लेकर पहुंचे. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंची और रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. टीम मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST