MP में लावण्या कांड को विरोध, ABVP के छात्रों ने प्रदर्शन कर फूंका तमिलनाडु सरकार का पुतला - ABVP students protest
विदिशा/शिवपुरी। तमिलनाडु की लावण्या कांड को लेकर अब एमपी में भी विरोध हो रहा है. दरअसल, विदिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की वजह से दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गई मौके पर यातायात थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया. इसके साथ ही, शिवपुरी के माधव चौक पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लावण्या को इंसाफ दिलाए जाने की मांग करते हुए तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST