मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल-मुस्लिम युवाओं ने राहगीरों को कराया भोजन, गंगा-जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल - गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

रामनवमी के मौके पर विदिशा में गांगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. शहर के रामलीला मैदान में बजरंग दल और मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मिलकर राहगीरों को भोजन-पानी बांटा.

youth of muslim community and bajrang dal together provided food
बजरंग दल-मुस्लिम युवाओं ने मिलकार कराया भोजन

By

Published : Apr 2, 2020, 3:52 PM IST

विदिशा।आज रामनवमी के मौके पर विदिशा में हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. रामलीला मैदान पर बजरंग दल के युवाओं और मुस्लिम युवाओं ने मिलकर राहगीरों को भोजन-पानी का विरतण किया. एक ओर जहां बजरंग दल ने भोजन बांटा तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम युवाओं ने पानी का वितरण किया.

गंगा-जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल

मुस्लिम समुदाय के सोहेल अहमद बताते हैं कि यही हमारे शहर की खासियत है कि यहां चाहे दुख हो या सुख हो, सभी साथ मिलकर रहते हैं. आज देश महामारी से जंग लड़ रहा है. इस समय भी हम सभी लोग साथ हैं. इससे मिलकर लड़ रहे हैं. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय सरकार का सहयोग करने और लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की भी अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें-इंदौर: डॉक्टर्स पर हुए हमले में पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वहीं बजरंग दल के मलखान सिंह ने बताया कि जिले भर में राहगीरों के लिए भोजन बांटने का काम चल रहा है. सभी राहगीरों को भोजन कराया जा रहा है. साथ ही सभी बजरंग दल के लोगों से भी अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details