मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं ने किया रक्तदान, जिला अस्पताल में असुविधाओं को लेकर दिखी नाराजगी - Youth donated blood in Barwani

बड़वानी में युवाओं ने रक्तदान किया. हालांकि रक्तदान करने पहुंचे युवाओं को रक्तदान करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.

Displeasure seen due to inconveniences in district hospital
10 युवाओं ने किया रक्तदान

By

Published : Jun 15, 2020, 6:31 PM IST

बड़वानी। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के कई स्थानों पर ब्लड बैंकों में ब्लड की कमीं के चलते समय पर जरूरतमंदों का इलाज नहीं हो पा रहा है. जिला अस्पताल में कई युवा ब्लड की कमीं को देखते हुए रक्तदान करने पहुंचे, जहां पहले तो कई जिम्मेदार नदारद मिले. हालांकि काफी इंतजार के बाद 10 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया.

दरअसल जिले में कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी हो रही थे. इसी के चलते शहर के युवाओं ने रक्तदान का फैसला किया. जहां करीब 10 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया. वहीं रक्तदान करने पहुंचे युवा अस्पताल प्रशासन के प्रबंधन से नाखुश नजर आए. वहीं कई अव्यवस्थाओं को लेकर भी चिंतित नजर आए. रक्तदाताओं ने बताया कि ब्लडबैंक में कोई व्यवस्था नहीं है. सेनिटाइजर के लिए खाली टंकी लगाई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीजों की जान पर बन आ सकती है. जिला अस्पताल में लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.


शहर के एक निजी साकार नवशक्ति सेवा संस्था के 10 सदस्यों ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया. इस दौरान संस्था की नारी शक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई. जिला अस्पताल पर रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं को उस समय मायूस होना पड़ा, जब उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाएं देखी.

साथ ही ब्लड बैंक में महिला अटेंडर की कमी के चलते नाराजगी जाहिर की. वही कोरोना जैसी महामारी में युवा रक्तदान करने के लिए आगे आए, लेकिन अस्पताल प्रशासन का रवैया ढीला दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details