मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े, ज्ञापन लेने नहीं आए अधिकारी तो कार्यालय के बाहर किया चस्पा - Former MLA Nishank Jain

पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर गंजबासौदा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तल कर अपना विरोध जताया.

Breaking News

By

Published : Sep 18, 2020, 9:39 AM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तले. जिसके बाद कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. लेकिन जब अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय की दीवार पर चिपका दिया.

पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गंजबासौदा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पकोड़े तलने का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद सभी कांग्रेसी अपना विरोध जताते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देने की कोशिश की. जब एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो पूर्व विधायक ने एसडीएम कार्यालय के बाहर ही अपना ज्ञापन चिपका दिया.

पूर्व विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को केवल ट्रिपल पी ही दिया है. ट्रिपल पी का मतलब समझाते हुए विधायक ने बताया कि पहली पी मतलब देश का युवा पकौड़ा तले, दूसरी पी यानी कि पंक्चर जोड़े और तीसरी पी यानी कि पान बेचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details