मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Yoga in Muktidham : मुक्तिधाम में होगा योग साधना का अभ्यास, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के लोग रहेंगे मौजूद - मुक्तिधाम में होगा योग साधना का अभ्यास

विदिशा में मुक्तिधाम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की योग साधनी योगाभ्यास करेंगी. प्रकृति के प्रति जागरूकता और विश्व शांति के लिए ये प्रयास हो रहे हैं. (Yoga practice in Muktidham Vidisha)

Yoga practice in Muktidham Vidisha
मुक्तिधाम में होगा योग साधना का अभ्यास

By

Published : Jun 11, 2022, 7:21 PM IST

विदिशा।मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि शिव के धाम यानी मुक्तिधाम में निराकार ब्रह्म को मानने वाले विदिशा के संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की संचालिका राजयोगिनी कुमारी सपना बहन एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिवार के भाई -बहन रविवार को विश्व शांति एवं प्रकृति के प्रति जागरूकता के लिए सामूहिक रूप से राजयोग मेडिटेशन शिव निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप का अभ्यास करेंगे.

Hindu Mahasbha: निकाय चुनाव में हिंदू महासभा ने अपने उम्मीदवारों से कहा- मुसलमानों से वोट मांगने नहीं जाएंगे

रविवार सुबह साढ़े बजे कार्यक्रम :मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में प्रातः 5:30 बजे यह अभ्यास शुरू किया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति आकर योग साधना से अपने प्रभु का स्मरण अवश्य करें. मुक्तिधाम में योग साधना के अभ्यास के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के लोग मौजूद रहेंगे. (Yoga practice in Muktidham Vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details