विदिशा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की नि:शुल्क जांच और इलाज किया जाएगा. जिले के सरकारी स्कूलों में लोक स्वास्थ्य और परिषद कल्याण विभाग की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां बच्चों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया, साथ ही बच्चों से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की अपील की गई.
सरकारी स्कूल में किया गया कार्यशाला का आयोजन, बच्चों ने बताए गए नशे के दुष्परिणाम - निशुल्क जांच
विदिशा के सरकारी स्कूल में डॉक्टरों ने कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई.
डॉक्टरों ने कार्यशाला का आयोजन किया
डॉक्टरों ने कहा कि अगर कोई छात्र नशा करता है, इसकी सूचना अपने शिक्षक को देकर नशा रोकने में सभी छात्र उसकी मदद करें. डॉक्टर राकेश सक्सेना ने बताया कि बच्चों की जांच की जा रही है, बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिसमें बच्चे नि:शुल्क अपना इलाज करा सकते हैं.
Last Updated : Feb 27, 2020, 7:52 PM IST