विदिशा। जब रोटी ही नहीं मिलेगी तो जिंदा कैसे रहेंगे. भूख बड़ी चीज होती है साहब, विदिशा जिले के आमखेड़ा गांव में रहने वाले इस मजदूर ने बिल्कुल सच कहा. भूख से बड़ी परेशानी इस दुनिया में कुछ नहीं होती. भूख ही वह चीच होती है जिसके लिए इंसान सबकुछ करने के राजी होता है. मजदूरों के ऊपर लॉकडाउन किसी पहाड़ की तरह टूटा है. आमखेड़ा गांव में झुग्गियों के बीच पल रही इन जिंदगियों को न तो धूप से परहेज है और दुनिया की चकाचौंध भरी जिंदगी से खुशी. इनकी मजबूरी तो बस दो वक्त की रोटी है, जो इन्हें नसीब नहीं हो रही.
आमखेड़ा गांव में मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए परेशान
विदिशा-भोपाल हाइवे रोड पर बसे आमखेड़ा गांव में 400 से ज्यादा आबादी है. इस गांव में सहरिया आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं, जो हर दिन मजदूरी कर अपना गुजारा चलाते थे. लेकिन लॉकडाउन ने इनकी जिंदगी रोक दी. मजदूरी मिल नहीं रही, घर चल नहीं रहा, बच्चे भूखें हैं, जिनकी भूख मिटाना अब इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं. गांव का हर मासूम अब ये समझने लगा है, कि इस बस्ती में चंदा मामा नहीं निकलता बल्कि उसकी कहानी ही आती है, इन मासूमों को न तो चॉकलेट चाहिए, न शहरी पोहा. बस रोटी मिल जाए, लेकिन हालात तो देखों. सूखी रोटी भी अब नसीब नहीं होती.