विदिशा। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. राजू बेन देसाई विदिशा पहुंची. जहां उन्होंने गुलमोहर सेंटर गर्ल्स कॉलेज सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया. जिसके बाद जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें महिलाओं के हालात और अधिकारिओं द्वारा महिलाओं के लिए जो कार्य किए जा रहे है, उनके बारे में जानकारी ली.
राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों की अधिकारियों के साथ बैठक, महिलाओं के हालात सुधार पर चर्चा - राष्ट्रीय महिला आयोग
महिलाओं से जुड़े मामलों में स्तर सुधारने के कार्य का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ राजू बेन देसाई विदिशा दौरे पर पहुंची.
महिला आयोग की अधिकारियों के साथ बैठक
डॉ राजू बेन देसाई ने बताया कि जिले में महिलाओं से जुड़े मामलों में स्तर सुधारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए उन्होंने गुलमोहर सेंटर गर्ल्स कॉलेज सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया. डॉ राजू बेन देसाई ने बताया कि उनके सामने दो दिन पहले सड़क पर डिलीवरी होने और स्वास्थ्य विभाग की कुछ खामियों को रखा गया. जिसे लेकर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.