विदिशा।जिले के त्योंदा सरकारी अस्पताल में नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाने का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन (Sterilization Camp Organized) किया गया. इस दौरान नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटा दिया गया. अस्पताल प्रबंधन ने शिविर शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं नहीं की थी. ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन फैलने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है, फिर भी प्रबंधन ने महिलाओं को जमीन पर लेटा दिया. शासन के नियम अनुसार एक दिन में केवल 30 महिलाओं का ही ऑपरेशन होना था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखिए, शासन के नियमों को ताक पर रखकर एख ही दिन में 54 महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया.
महिलाओं की है गलती- मेडिकल ऑफिसर
मेडिकल ऑफिसर विपिन का कहना है कि, इसमें ना तो गलती प्रशासन की है और ना गलती डॉक्टर्स की है. इसमें गलती सिर्फ और सिर्फ वह महिलाओं और उनके परिजन की है. नियमानुसार सोमवार और बुधवार को 30 ऑपरेशन किए जाने हैं, लेकिन पब्लिक प्रेशर की वजह से अधिक ऑपरेशन करना पड़ते हैं. ऐसा नहीं है कि जमीन पर लेटाने से महिलाओं को दिक्कत है. बल्कि ये सब न्यूज फैलाना के लिए दिखावा कर रही हैं.
15 फीट गहरे बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, SDRF की टीम 8 फीट तक खोदा गड्ढा