विदिशा। जिले की लटेरी थाना क्षेत्र के बामन खेड़ी गांव में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है. ससुराल पक्ष पर मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मायके पक्ष के लोगों नें मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आग में झुलसने से महिला की मौत, गुस्साए मायकेवालों ने किया प्रदर्शन - पुलिस
जिले की लटेरी थाना क्षेत्र के बामन खेड़ी गांव में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है. ससुराल पक्ष पर मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
आग में झुलसने से महिला की मौत
मामले को लेकर महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने हमारी बेटी को आग लगा कर मार डाला. बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले महिला की शादी बामन खेड़ी गांव में की गई थी.
महिला की मां ने बताया कि इनकी बेटी को ससुराल वाले पहले से ही परेशान करते थे. वहीं एसडीएम और एसडीओपी सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी जिसके बाद महिला का पीएम लटेरी स्वस्थ केंद्र मे कराया गया.