विदिशा। लटेरी में दो बच्चों सहित महिला द्वारा फांसी लगा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना लटेरी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी आहिर की है. फांसी लगाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को फंदे से उतारकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विदिशा: दो बच्चों के साथ मां ने लगाई फांसी, पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही पुलिस - Woman with 2 children commits suicide
विदिशा के लटेरी में अज्ञात कारणों के चलते दो बच्चों सहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
सांकेतिक चित्र
इस घटना में यह साफ नहीं हो पाया है कि तीनों ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही मामले की जांच शुरु की जाएगी.
पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस प्रारंभिक पड़ताल में इसे आत्महत्या ही मानकर चल रही है. लेकिन फिर भी पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.