विदिशा। जमीनी विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गंजबासौदा के ग्राम लमानिया की है, यहां एक महिला के जेठ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने जमीन विवाद के चलते महिला की हत्या की है. इस दौरान गोली लगने से गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया. लेकिन जब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. वहीं देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जमीन के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - woman shot dead due to ground dispute
विदिशा के गंजबासौदा के ग्राम लमानिया में एक महिला की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने जमीन विवाद के चलते महिला की हत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोली मारकर हत्या
वहीं घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने जेठ से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिसके चलते आरोपी ने महिला के सिर में गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Oct 28, 2020, 4:13 PM IST