विदिशा। गंजबासौदा के पास बेतवा नदी के पुल पर पति के साथ जा रही महिला अचानक नदी में कूद गई. जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ अपने मायके बीलाठाना से काली पठार ससुराल जा रही थी, तभी रास्ते बाइक की स्पीड कम होते ही महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी.
पति के साथ मायके से ससुराल जा रही थी महिला, लगा दी नदी में छलांग - गंजबासौदा के पास बेतवा
पति के साथ मायके जा रही एक महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्कयू शुरु कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ मायके से ससुराल जा रही थी.
महिला ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी
महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तहसीलदार सरोज परिहार व थाना प्रभारी सहित पहुंची रेस्क्यू टीम ने महिला की तलाश शुरु कर दी.
महिला को ढूंढने का प्रयास जारी है. महिला के परिजनों ने पति पर जगड़ा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की माँग की हैं. बता दे कि इस तरह के मामले और भी सामने आ चुके हैं.