मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी का शौक बना मौत का कारण, हलाली डैम में फिसला पैर, महिला की मौत - हलाली डैम में गिरी महिला

एक सेल्फी विदिशा के हलाली डैम घूमने आए डॉक्टर के लिए हादसे का सबब बन गया. डैम के पास उसकी पत्नी सेल्फी ले रही थी कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 10 से 12 फीट नीचे पानी में गिर गई.

Woman falls in Halali Dam
हलाली डैम में गिरी महिला

By

Published : Sep 28, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 6:45 PM IST

विदिशा।भोपाल से हलाली डैम घूमने पहुंचे एक परिवार में मातम का कारण एक सेल्फी बन गई. जहां भोपाल के कोलार की रहने वाली हिमानी सेल्फी वक्त तेज रफ्तार से बहते पानी में 10 फीट उपर से गिर गई, जिससे उनकी जान चली गई.

हलाली डैम में गिरी महिला

33 वर्षीय हिमानी मिश्रा अपने परिवार के सांथ विदिशा के हलाली डैम घूमने पहुंची थी. इस दौरान अपने पति के सांथ हिमानी ने कई सेल्फियां ली. इसी दौरान हिमानी का पैर फिसल गया और रफ्तार से बहा रहे झरने में वे दस फिट ऊपर से गिर गई.

जब खबर करारिया थाने को लगी तो हलाली डैम पर रेस्क्यू चलाया गया. 16 घंटे रेस्क्यू चलने के बाद महिला का शव नदी में मिला. पुलिस जवानों ने महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा है. बताया जा रहा है झरने में शव 2 किलोमीटर बह कर चला गया था.

16 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया शव
होमगार्ड कमांडेंड एसडी पिल्लई ने बताया कि भोपाल का एक परिवार हलाली डेम घूमने आया था. तभी महिला का सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से वो झरने में बह गई. यह घटना रविवार, उसके बाद से रात भर रेस्क्यू चला पर अंधेरा होने के कारण महिला का शव नहीं मिल पाया था, जो सोमवार को 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला.

Last Updated : Sep 28, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details