विदिशा। जिले के सिरोंज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. परिजनों ने सिरोंज थाना में मामला दर्ज कराया है.
इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - विदिशा
सिरोंज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि महिला कांधीखेड़ी की रहने वाली थी. महिला को 10 जुलाई को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उसे राजीव गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का कहना है कि 4 दिन पहले महिला को अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन डॉक्टरों द्वारा सही इलाज नहीं करने की वजह से महिला की मौत हो गई.
आरोप है कि डॉक्टर लगातार महिला के रिकवरी करने की बात कहरहे थे. डॉक्टर राहुल का कहना है कि नाइट में उनकी ड्य़ूटी खत्म होने तक महिला ठीक थी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया.