विदिशा।शमशाबाद थाना क्षेत्र के धोबीखेड़ा गांव में एक किसान की पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, आत्महत्या की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का शमशाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. खुदकुशी की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.
बेटे के साथ बोवनी करने खेत गया किसान, घर में दो बेटियों के साथ पत्नी ने लगाई फांसी - किसान की पत्नी ने लगाई फांसी
शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक किसान की पत्नी और दो बेटियों ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी, घटना के वक्त किसान और उसका बेटा खेत पर बोवनी करने गए थे.
किसान राजेश यादव अपने बेटे मनोज के साथ बोवनी करने के लिए खेत पर गया था. राजेश जब घर लौटा तो उसे फांसी लगाने की खबर मिली. जैसे ही राजेश घर के अंदर गया तो देखा कि दोनों बेटियां और पत्नी फांसी के फंदे से लटक रही हैं, उसने तुरंत पास में रहने वाले अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी.
परिवार के कुलदीप यादव ने तत्काल शमशाबाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही शमशाबाद टीआई अजय दुबे सहित अन्य पुलिसबल मौके पर पहुंचा और तीनों शवों को फंदे से उतारकर शमशाबाद अस्पताल पहुंचाया. शवों को शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है.