विदिशा। सिरोंज और आसपास के गांवों के वो मजदूर जो राजस्थान काम करने गए थे, वो लोग मध्य प्रदेश राजस्थान सीमा पर फंस गए हैं. उन लोगों ने एक वीडियो जारी करके प्रदेश के सीएम और प्रशासन से गुहार लगाई हैं. फंसे हुए लोगों ने अपील की है कि उन्हें तत्काल मदद पहुंचाई जाए. इन लोगों के पास खाने-पीने का भी कोई सामान नहीं है और राजस्थान पुलिस की तरफ से भी कोई मदद नहीं की जा रही है.वहीं इन लोगों को राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर पर रोककर रखा हुआ है.
मध्यप्रदेश- राजस्थान सीमा में फंसे लोगों ने वीडियो जारी कर सीएम शिवराज से मांगी मदद - lock down
मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा में फंसे विदिशा के लोगों ने वीडियो जारी कर प्रदेश के सीएम से मदद की गुहार लगाई हैं. सीमा पर फंसे लोग सिरोंज और आसपास के गांवों के मजदूर हैं, जो राजस्थान काम करने गए थे.
फंसे लोगों ने मांगी सीएम शिवराज से मदद
बताया जा रहा है कि ये सिरोंज क्षेत्र के भगवंतपुर गांव के निवासी हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके परिजन उनसे मिलने राजस्थान की सीमा पर पहुंचे, इसके बावजूद भी प्रशासन में उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया है. जिसे लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा में फंसे लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हे जल्द वहां से निकलवाया जाए.