मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कब करेंगे ये लॉकडाउन का पालन ? पुलिस ने इन लोगों पर की कार्रवाई - लॉकडाउन का पालन

कोरोना महामारी में पुलिस को लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले में न तो लोग मास्क लगा रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

When will they follow the lockdown
कब करेंगे ये लॉकडाउन का पालन

By

Published : May 1, 2020, 4:52 PM IST

विदिशा। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जहां प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. लेकिन नगर के कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ स्वयं और नगरवासियों के लिए खतरा मोल ले रहे हैं. अगर इन लोगों ने प्रशासन का सहयोग नहीं किया तो आगे ओर परेशानी बढ़ सकती है.

कब करेंगे ये लॉकडाउन का पालन

कोरोना महामारी में पुलिस को लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले में न तो लोग मास्क लगा रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कुछ तो ऐसे भी लोग हैं, जो पुलिस को ही धमकी देने लगते हैं. हालांकि इसके बावजूद पुलिस अपनी ड्यूटी पर तत्पर रहती है. बता दें कि शुक्रवार को श्मशाबाद पुलिस ने सांपन नदी के पुल पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट में 20 चालान काट दिए. वहीं लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details