बारदाने की कमी से खरीदी केंद्रों पर रुकी तुलाई, गर्मी में किसान हो रहे परेशान
विदिशा में गेहूं खरीदी केन्द्र पर बारदाना खत्म होने की वजह से तुलाई नहीं हो पा रही है. भीषण गर्मी में किसान खरीदी केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जहां उनके लिये किसी भी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.
बारदाना नही होने पर केंद्रों पर नही हो रही तुलाई
विदिशा। किसानों की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले प्राकृतिक मार, फिर तुलाई, अब बारदाने की कमी किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर किसान भीषण गर्मी में लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन बारदाने की कमी की वजह से तौल नहीं हो पा रही है.
कोराना संक्रमण से बचने के लिए कई निर्देश शासन की तरफ से दिए गए हैं. लेकिन इन खरीदी केंद्रों पर उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है.किसानों ने कहा कि, बारिश का सीजन करीब है, जिस गति से शासन काम कर रहा है, उससे बिल्कुल नहीं लगता कि,गेहूं की तुलाई समय रहते हो पाएगी. अभी तक बहुत सारे किसानों के पास एसएमएस ही नहीं पहुंचे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने बारदाने की कमी पूरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.