विदिशा। विदिशा के ग्राम पंचायत कबूला में शॉर्ट सर्किट से करीब 500 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग पर काबू पाने में दमकलकर्मी भी असफल रहे, ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू तो पाया, लेकिन तह तक करीब 20 किसान की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 20 किसानों की फसल जलकर खाक - कबूला पंचायत
विदिशा के कबूला गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई, जिसमें करीब 20 किसानों की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
![शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 20 किसानों की फसल जलकर खाक Wheat crop of 20 farmers caught fire due to short circuit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6774674-524-6774674-1586771489092.jpg)
कबूला पंचायत के रोजगार साहयक संतोष मीणा ने बताया कि, 50 बीघा की फसल रोजगार सहायक की जलकर खाक हो गई. ऐसे अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि, कुल नुकसान कितना हुआ है. लेकिन आग की चपेट में आने से 20 किसानों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई . शमसाबाद तहसील से दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी. जिसके बाद किसानों ने ट्रैक्टरों के जरिये आग पर काबू पाया. यदि आग नहीं बुझती तो आसपास के गांव भी इसकी चपेट में आ सकते थे.
विदिशा में लॉक डाउन के चलते अब किसानों पर खड़ी फसल तबाह होने का संकट भी मंडराता नजर आ रहा है. कई गावों में फसल खड़ी है, लेकिन हार्वेस्टर और मजदूर न मिलने के कारण फसल नहीं कट सकी है.