विदिशा। गुरूवार को अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते बारिश हुई. जिससे गेहूं खरीदी केन्द्रों पर परिवहन की धीमी रफ्तार के चलते खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. आंधी के साथ हुई बारिश के चलते विदिशा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी और बासौदा क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों पर हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.
जिले में समर्थन मूल्य के 199 खरीदी केन्द्रों पर हर रोज 20 से 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई. जिसके परिवहन के लिए प्रशासन द्वारा ठेकेदारों को अलग-अलग क्षेत्र बांटे गए हैं. वाहनों की कमीं के चलते परिवहन की गति भी थम गई है. यह किसी एक खरीदी केंद्र का नहीं बल्कि हर खरीदी केन्द्रों का हाल है.
अचानक हुई बारिश से खुले में पड़ा अनाज भीगा, किसान भी हुए परेशान - Wheat procurement centers vidisha
विदिशा में गुरूवार को हुई अचानक बारिश से खरीदी केंद्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. वहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते कई किसानों के चने भी भीग गए.
विदिशा के भाटनी गांव में हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा था. अचानक बारिश से पूरा गेहूं भीग गया. बारिश को देखते हुए किसानों ने गेहूं बचाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. वहीं गेहूं के साथ चने की फसल भी पूरी तरह पानी मे भीग गई.
किसान रूप नारायण मीणा ने कहा कि वह केंद्र पर चने लेकर आये थे. 15 दिन इंतजार के बाद भी चने की फसल नहीं तुल सकी. इसी के चलते बुधवार को हुई अचानक बारिश से चना भीग गया. बता दें कि जिले भर में अभी 30 हजार टन परिवहन होना बाकी है. परिवहन और बारदाने की कमी के चलते कई केंद्रों पर खुले में गेहूं-चने की फसल पड़ी है.