विदिशा। गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी में गेहूं की नीलामी का काम आज से शुरू होगा. विदिशा के नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण मिर्जापुर में नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. शासन के आदेश हैं कि मंडी परिसर में मौजूद लोगों को हर हालत में मास्क लगाना अनिवार्य है. मंडी प्रांगण में वितरण गतिविधियां संपादित करते हुए 2 मीटर की दूरी बनाना अनिवार्य है. कृषक हेल्प डेस्क बनाया गया है. जिसका मोबाइल नंबर 9907 47 8282 है.
दरअसल, विदिशा कृषि मंडी विक्रय हेतु चालक अतिरिक्त दो व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा. यदि किसी को खांसी जुखाम होता है तो उसे मंडी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. बासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी नीलामी प्रक्रिया चालू की जा रही है. सुबह 11 बजे गेहूं नीलामी की जाएगी.