मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा : गंजबासौदा की उपज मंडी में आज से तुलाई शुरू - Weighing of crop started in Ganjbasauda

गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में गेहूं की नीलामी का काम आज से शुरू हो गया. शासन के आदेश हैं कि मंडी परिसर में मौजूद लोगों को हर हालत में मास्क लगाना अनिवार्य है.

Weighing in Ganjbasoda Upaz Mandi in Vidisha district starts today
गंजबासौदा की उपज मंडी में आज से तुलाई शुरू

By

Published : May 27, 2020, 10:58 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी में गेहूं की नीलामी का काम आज से शुरू होगा. विदिशा के नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण मिर्जापुर में नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. शासन के आदेश हैं कि मंडी परिसर में मौजूद लोगों को हर हालत में मास्क लगाना अनिवार्य है. मंडी प्रांगण में वितरण गतिविधियां संपादित करते हुए 2 मीटर की दूरी बनाना अनिवार्य है. कृषक हेल्प डेस्क बनाया गया है. जिसका मोबाइल नंबर 9907 47 8282 है.

गंजबासौदा की उपज मंडी में आज से तुलाई शुरू

दरअसल, विदिशा कृषि मंडी विक्रय हेतु चालक अतिरिक्त दो व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा. यदि किसी को खांसी जुखाम होता है तो उसे मंडी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. बासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी नीलामी प्रक्रिया चालू की जा रही है. सुबह 11 बजे गेहूं नीलामी की जाएगी.

कृषि उपज मंडी में गेहूं की नीलामी नहीं हो रही है. जिससे नाराज किसानों को अपनी उपज मूल्य नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों उपज खरीदने का सिलसिला जारी था. लेकिन 14 पत्रक की पर्ची की व्यवस्था को सही रूप से पालन नहीं किया गया. जबकि 23 अप्रैल को मंडी के सेक्रेटरी को भी यूनियन ने पत्र लिखा औप व्यवस्था पर एतराज किया गया.

उस समय मंडी सचिव के चलते व्यापारियों ने टोल पर्ची सिस्टम को चालू किया था. लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने टोल पर्ची जारी नहीं कि, जिसके बाद 4 मई से नवीन मंडी में गेहूं छोड़कर अन्य की नीलामी हुई. जिसमें किसानों को नुकसान हुआ. तुलावट संघ इस बात को लेकर पहले भी कई ज्ञापन दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details