मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज़ हवा के साथ हुई झमाझम बारिश

प्रदेश के भोपाल और विदिशा में गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बेमौसम हुई बरसात के बाद तापमान में खासा गिरावट आ सकती है

changes in weather
बारिश से बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Dec 12, 2019, 6:01 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ले ली. तेज हवाओं के साथ पूरे शहर में झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ अंधेरा छा गया. बारिश के चलते सड़कें भी पूरी तरह पानी से लबालब हो गईं. बता दें कि बेमौसम हुई बारिश से अब तापमान में गिरावट आ सकती है और आने वाले दिनों में भोपाल में काफी ठंड पड़ने के आसार हैं.

बारिश से बदला मौसम का मिजाज

पिछले सप्ताह ही मौसम विशेषज्ञ ने जानकारी दी थी कि प्रदेश के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके प्रभाव से राजधानी भोपाल और आसपास के हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश की आशंका जताई गई थी.

वहीं विदिशा में भी मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया हैं. शहर में लगातार हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को तर बतर कर दिया. वहीं बारिश होने के बाद किसान भी काफी चिंता में आ गए. दरअसल किसानों की धान की फसल खुले में पड़ी है तो कहीं की फसल देरी से आने के बाद हाल ही में कटाई का काम जारी है. पानी गिरने से फसल खराब होने का डर ने भी किसान के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details