विदिशा।लटेरी विधानसभा क्षेत्र में एक पानी टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. कार में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग थे, जो की घायल हुए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोंज शासकीय अस्पताल भेजा गया. जहां सबका इलाज जारी है, जबकि दूल्हे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर टैंकर कब्जे में ले लिया है.
विदिशा: पानी के टैंकर ने कार को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत चार घायल - Lateri Assembly vidisha
विदिशा में शादी से लौट रहे दूल्हा-दूल्हन की कार को एक पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग घायल हुए, जिनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर टैंकर कब्जे में ले लिया है.
टैंकर ने कार को मारी टक्कर
पढ़ें-शहडोल: ट्रैक्टर के नीचे सो रहे लोगों को वाहन ने कुचला, दो मजदूर सहित तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक सभी घायल गंजबासौदा के निवासी हैं. जो कि आगर-मालवा में शादी के लिए गए थे. वहां से लौटने के दौरान ही रोड का निर्माण कर रही निजी कंपनी के पानी के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी.