विदिशा। लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश लोगो के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. विदिशा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है, जिसकी वजह से वीआईपी रेस्ट हाउस समेत लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुसने लगा है.
विदिशा: भारी बारिश बनी मुसीबत का सबब, VIP रेस्ट हाउस समेत लोगों के घरों में घुसा पानी
विदिशा में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते वीआईपी रेस्ट हाउस सहित लोगों के घरों में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विदिशा में हो रही बारिश के चलते गंजबासौदा सहित आसपास के क्षेत्र में जल भराव कि स्थिति बन गई है. विदिशा के वीआईपी रेस्ट हाउस में भी जल निकासी की व्यवस्था न होने से 3- 4 फिट पानी भरा हुआ है.
ऐसे में विश्राम गृह के प्रांगण में बने सरकारी आवासों में रहने वाले कर्मचारी पानी में रहने मजबूर हैं. साथ ही रेस्ट हाउस के आसपास रहने वाले रहवासियों के घरों में भी 1 से 2 फिट पानी भर गया है. जो कि नागरिकों के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है. रेस्ट हाउस में भरा पानी लोगों के घरों से निकल रहा है. वहीं इस मामले में एसडीएम प्रकाश नायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है.