मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: भारी बारिश से टापू बने सिरोंज तहसील के कई गांव, घरों में घुसा पानी, रेस्क्यू कर बचाई लोगों की जान - heavy rain in Vidisha

विदिशा की सिरोंज तहसील, पानी के टापू में तब्दील हो गई है. बारिश में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

भारी बारिश से जगह जगह भरा पानी

By

Published : Sep 12, 2019, 11:50 PM IST

विदिशा। जिले की सिरोंज तहसील पानी के टापू में तब्दील हो गई है. बारिश ने यहां हालात ऐसे बना दिए हैं, कि जमीन की सूरत देख पाना थोड़ा मुश्किल बन गया है. बारिश में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर ऊंची जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तो वहीं लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उनके सामने भोजन का सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि पानी में उनका सारा या तो पानी में बह गया है या फिर खराब हो गया है.

पानी के टापू में तब्दील हुआ सिरोंज

समाज सेविक बिल्किस जहां ने बताया कि गांव के बूजुर्ग भी कह रहे हैं, कि कि सिरोंज में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी. गांव के बुजुर्गों के मुताबिक ऐसी बारिश पहली बार देखी है.

प्रशासन की तरह से अभी तक कोई नहीं आया है. हालांकि प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. गांव के ही युवक ने बताया कि भारी बारिश के चलते सभी घरों में पानी घुस गया है. युवक ने कहा बारिश में गृहस्थी का सामाना बह गया है.

प्रशासन की तरफ से आने के सवाल पर बोलते हुए युवक ने कहा, कि अभी तक प्रशासन सिंरोज की कोई खबर नहीं ली है. गांव का मुआयना करने न तो एडीएम आए और न ही तहसीलदार अभी तक पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details