विदिशा। जिले की सिरोंज तहसील पानी के टापू में तब्दील हो गई है. बारिश ने यहां हालात ऐसे बना दिए हैं, कि जमीन की सूरत देख पाना थोड़ा मुश्किल बन गया है. बारिश में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर ऊंची जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. तो वहीं लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उनके सामने भोजन का सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि पानी में उनका सारा या तो पानी में बह गया है या फिर खराब हो गया है.
समाज सेविक बिल्किस जहां ने बताया कि गांव के बूजुर्ग भी कह रहे हैं, कि कि सिरोंज में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी. गांव के बुजुर्गों के मुताबिक ऐसी बारिश पहली बार देखी है.