मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, प्रशासन नहीं कर रहा कोई मदद

विदिशा की नटेरन तहसील के बेलनारा गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. गांव में सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

By

Published : Oct 14, 2019, 6:47 PM IST

नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

विदिशा। सरकार भले ही लोंगों को सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं. किसी गांव में सड़कें नहीं हैं तो कहीं पानी की समस्या है.

नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
जिले की तहसील नटेरन का बेलनारा गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए कई बार आवेदन दिया पर अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. ग्रामीणों का कहना है कि करीब चार साल से शासन प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन उनकी परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए कोई सुनवाई नहीं की गई.बेलनारा गांव में एकमात्र सड़क मार्ग है वो सालों से दलदल में तब्दील हो चुका है. गांव की सड़क कई और छोटे-छोटे गांवों को जोड़ती हैं. ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों को भी इस दलदल भरी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं तहसीलदार नियति साहू सड़क के मामले को गंभीर बताते हुए अपने उच्च अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाने की बात कह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details