विदिशा। जिले के रूसिया गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश है. गांव के लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. कोई भी मतदान करने नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई जनप्रतिनिधि आता है तो उसको गांव में प्रचार नहीं करने दिया जाएगा.
विदिशा: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारों को साथ सड़क पर ग्रामीण - लोकसभा चुनाव
जिले के रूसिया गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश है. गांव के लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. कोई भी मतदान करने नहीं जाएगा.
![विदिशा: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारों को साथ सड़क पर ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2786708-821-167ef64e-c391-4551-9bc0-df434c4d1c3a.jpg)
दरअसल, 300 आबादी वाला यह गांव लटेरी जनपद में आता है. गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से निकलना भी मुश्किल होता है. ग्राम वासियों का कहना है कि जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण हमारे गांव की अनदेखी की जा रही है. आज तक यहां न तो सड़क बनी है, न ही नाली बनाई गई, यहां तक की मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव से पहले अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
युवाओं ने पोस्टर-बैनर लेकर गांव के विकास के लिए आवाज उठाई हैं उनका साफ कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं. गांव से सभी लोगों ने चुनाव बहिष्कार का सामूहिक फैसला लिया है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला देखने में नहीं आया है जब पूरे गांव को मतदान का बहिष्कार करना पड़ा हो, बल्कि पंचायत से विधानसभा लोकसभा तक ऐसे मामले आते रहे हैं और प्रशासन भी आश्वासन देकर गांव के विकास का दावा करता है. लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों रहती है बस सरकारें बदल जाती हैं.