मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी पट्टे की जमीन पर दबंगों ने जमाया कब्जा, शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण - arbitrary of dabang

विदिशा के करारिया गांव के लोगों ने सरकारी पट्टे की जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग तहसीलदार से की है.

memorandum to tehsildar
ग्रामीणों ने की जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग

By

Published : Feb 20, 2020, 5:05 PM IST

विदिशा। करारिया गांव में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, ग्रामीण दबंगों की मनमानी से भी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जो पट्टे सरकार ने वितरित किये हैं, उन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है.

ग्रामीणों ने की जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग

ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने तहसीलदार को बताया कि 96 बीघा सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है, जिसको कब्जा मुक्त कराने की मांग की जा रही है. उनका कहना है कि सरकारी पट्टे की जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए, साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराए जाएं.

तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके ग्राम में पानी की किल्लत को दूर किया जाए और गांव में स्कूल खोले जाएं. तहसीलदार ने अगले सत्र में स्कूल शुरू करवाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details