मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत शिविरों में अव्यवस्था देख ग्रामीणों ने किया हंगामा, प्रशासन पर लगाए बदइंतजामी के आरोप

भारी बारिश के बाद ग्रामीणों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया, लेकिन शिविरों में बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है, फोन करके गुहार लगाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.

राहत शिविर में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया हंगामा

By

Published : Sep 10, 2019, 7:47 PM IST

विदिशा। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. निचली बस्तियों में पानी भरने की स्थिती से बचने के लिए प्रशासन ने शहर भर में कई राहत शिविर लगाए हैं. लेकिन राहत शिविरों की असलियत तब समने आई जब यहां पहुंचे लोगों ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी. जबकि प्रशासन के द्वारा अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाए जाने की बात कही जा रही है.

राहत शिविर में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया हंगामा

राहत शिविरों में रुके लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन ने राहत शिविरों में हम लोगों को जब से रुकवाया है, तब से लेकर अब तक पलटकर एक बार हमारा हाल जानने तक नहीं आएं. शिविरों में न तो खाने का इंतेजाम है और ना ही पेयजल की कोई व्यवस्था, बच्चों को आंगनबाड़ी में छोड़ना पड़ रहा है, लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को कई बार फोन कर बदइंतजामी की शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई पूछने तक नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details