विदिशा। सालों से मांग कर रहे किसानों के करीब 35 गांव में आज भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं मिलने से सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. किसानों का कहना है सेंकड़ों गांवों में एक भी बिजली सबस्टेशन नहीं है. शासन से बिजली स्टेशन के लिए कई बार मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.
एक तार के सहारे मिल रही कई गांवों को बिजली
ग्रामीणों का कहना है किसी एक गांव के लोग नहीं बल्कि बिजली नहीं मिलने से 35 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे है. सरकार भले ही गांव-गांव बिजली मिलने की बात कह रही हो, पर गांव तक आज भी बिजली नहीं पहुंची है. गांव में डीपी के लिए भी महीनों चक्कर काटने होता है तब कहीं जाकर सुनवाई होती है, इतना ही नहीं एक डीपी जलने के महीनों बाद भी उसे नहीं सुधारा जाता.