मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना - Farmers protest in Vidisha collectorate

विदिशा जिले के करीब 35 गांवों में किसानों तक बिजली नहीं पहुंच रही है और इसके खिलाफ अपनी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति की मांग और विरोध करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.

Vidisha
ग्रामीणों का धरना

By

Published : Jan 1, 2021, 10:45 PM IST

विदिशा। सालों से मांग कर रहे किसानों के करीब 35 गांव में आज भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं मिलने से सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. किसानों का कहना है सेंकड़ों गांवों में एक भी बिजली सबस्टेशन नहीं है. शासन से बिजली स्टेशन के लिए कई बार मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.

ग्रामीणों का धरना

एक तार के सहारे मिल रही कई गांवों को बिजली

ग्रामीणों का कहना है किसी एक गांव के लोग नहीं बल्कि बिजली नहीं मिलने से 35 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे है. सरकार भले ही गांव-गांव बिजली मिलने की बात कह रही हो, पर गांव तक आज भी बिजली नहीं पहुंची है. गांव में डीपी के लिए भी महीनों चक्कर काटने होता है तब कहीं जाकर सुनवाई होती है, इतना ही नहीं एक डीपी जलने के महीनों बाद भी उसे नहीं सुधारा जाता.

खेती में बिजली का बड़ा योगदान

किसान बताते है बिजली के बिना आजकल खेती सम्भव नहीं है. फसलों का सीजन चल रहा है पानी के लिए बिजली होना बहुत जरूरी है पर बिजली जैसे तैसे मिल रही है वो भी इतनी कम की पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है.

बिजली घर के लिए निजी जमीन देने को तैयार ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है वे सरकार से यह भी मांग कर चुके है सबस्टेशन के लिए अगर सरकार के पास गांव में कोई जमीन नहीं है तो गांव के लोग अपने दान पत्र देकर एक बीघा जमीन देने को तैयार है, इसके बावजूद प्रशासन गांव में बिजली पहुंचाने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details