विदिशा।विदिशा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पूरा गोसाई में न सड़क है और न नालियां. गांव में लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में कीचड़ ही कीचड़ है. गांव के लोग परेशान हैं. इनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो लोग उसे खटिया पर लेकर जाते हैं. खटिया उठाने वाले कीचड़ में से निकलते हैं. वहीं, घुटने तक कीचड़ से निकलकर बच्चे स्कूल जाते हैं. कुछ बच्चों ने तो कीचड़ के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया है.
घायल हो रहे हैं ग्रामीण : गांव की महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन हमें हैंडपंपों से पानी लेने इसी कीचड़ में से निकलकर आना- जाना पड़ता है. कभी-कभी पैर फिसल जाता है तो गंभीर चोट आ जाती है. एक महिला ने बताया कि पानी लाते समय कीचड़ में पैर फिसल कर गिरने से आंख के बगल में गंभीर चोट आई थी. गांव के लोगों का कहना है कि सड़क की मांग हम क्षेत्र के विधायक, सांसद और गांव के सरपंच से कई बार कर चुके हैं. लेकिन सुनवाई नहीं होती. बारिश में हर साल यही स्थिति बनती है.