विदिशा। लटेरी विधानसभा क्षेत्र के जावती गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सही तरीके से लाइट सप्लाई नहीं होने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. अब फसल नष्ट होने की कगार पर है. नाराज ग्रामीण बुधवार को SDM ऑफिस पहुंचे और अपनी शिकायत बताते हुए ज्ञापन सौंपा.
गांवों में नहीं हो रही बिजली आपूर्ति, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - No electricity supply in Javati village
विदिशा में जावती गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को SDM ऑफिस पहुंचे. SDM को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली चालू करवाने की मांग की है.
SDM को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि उन सबका पूरा बिजली बिल जमा है. किसी भी तरह की कोई राशि नहीं बकाया है. इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी गई है. इस मामले को लेकर सभी ग्राम वासियों ने SDM को आवेदन देकर जल्द से जल्द बिजली चालू करवाने की मांग की है. जिसके बाद SDM ने मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत बिजली चालू करने के निर्देश दिए हैं.