मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवास चाहिए तो 25 हजार रुपये घूस देने ही पड़ेंगे, पंचायत सचिव की जनसुनवाई में शिकायत - विदिशा

विदिशा के गंजबासौदा में अम्बाहनगर चौराहे के निवासी बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पहुंचे और पंचायत सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया

ग्रामीण

By

Published : Jul 2, 2019, 6:02 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के अम्बाहनगर चौराहे के निवासी बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पहुंचे और पंचायत सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि सचिव एक-एक आवास के बदले 25 हजार रुपए घूस मांग रहा है.


केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भले ही हर ग्रामीणों को आवास देने का दम भर रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. विदिशा के अम्बाहनगर स्थित ग्रामीण आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. परेशान ग्रामीणों ने जनसुवाई में पहुंचकर पंचायत सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाया


ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन दिए कई महीने बीत गए हैं, लेकिन आवास नहीं मिल रहा है. वहीं, सचिव द्वारा उनसे 25 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सचिव का कहना है कि जिससे शिकायत करनी है कर दो लेकिन पैसे तो देने ही पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details