विदिशा। जिले के सिरोंज से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. मकान के नीचे दबने से एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके चलते ग्रामीणों ने शव को रस्सी और खाटिया के सहारे पीएम हाउस पहुंचाया.
एंबुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने रस्सी-खाटिया के सहारे शव को पहुंचाया पीएम हाउस - No ambulance was found to carry the body
सिरोंज जिले में मकान गिरने से वृद्ध की मौत हो गयी. एंबुलेंस नहीं मिलने से ग्रामीणों ने शव को रस्सी और खाट के सहारे पीएम हाउस पहुंचाया.
दरअसल,लगातार बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया था जिसके नीचे दबकर परिवार में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हैरान करने वाले बात ये है कि यहां घायल को इलाज के लिए ले जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और घायल और शव को रस्सी और खटिया के सहारे स्वस्थ केंद्र पहुंचाया.
बता दें कि यह वही सिरोंज है जहां से भाजपा के पूर्व कद्दावर मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा रहे हैं और वर्तमान में लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा क्षेत्र से विधायक हैं.