मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयलक्ष्मी साधौ के बिगड़े बोल, पीएम मोदी और पूर्व सीएम शिवराज के लिए कहे अपशब्द - विदिशा पहुंचे सीएम कमलनाथ

विदिशा पहुंची मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने सीएम कमनलाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

विजयलक्ष्मी साधौ

By

Published : Nov 15, 2019, 9:33 PM IST

विदिशा। कमलनाथ सरकार में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अर्मायादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. मौका था विदिशा के जिला अस्पताल के शिलान्यास का, जहां मंच से संबोधित करते हुए मंत्री साधौ ने पीएम मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए अमर्यादित शब्द कहे.

विजयलक्ष्मी साधौ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

साधौ ने कहा कि 'केंद्र की मोदी सरकार मध्य प्रदेश का हक छीन रही है. केंद्र सरकार हर योजना के बजट में कटौती कर रही है. प्रदेश के किसानों का हक केंद्र सरकार छीन रही है. मोदी सरकार देश के हर राज्य के लोगों को पैसा दे रही है. लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है'.

मंत्री साधौ ने कहा कि केंद्र के इस व्यवहार से हमारे प्रदेश का नुकसान हो रहा है. इसलिए वह सीएम कमलनाथ से अपील करती है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इतना बेबस कर दिया जाए, कि वो प्रदेश के हक का पैसा हमें भेजे. जिसके लिए हम चुप नहीं बैठेंगे. इसी दौरान विजयलक्ष्मी साधौ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details